विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

Rajasthan Weather Today: हल्की बूंदाबादी के बाद मौसम ने फिर ली करवट, अप्रैल आते ही बढ़ेगा तामपान

Rajasthan Weather Forecast:मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद अगले चार-पांच दिन यानी अप्रैल महीने की शुरुआत के बाद से ही प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहेगा. दरअसल, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है.

Rajasthan Weather Today: हल्की बूंदाबादी के बाद मौसम ने फिर ली करवट, अप्रैल आते ही बढ़ेगा तामपान
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update:पिछले 24 घंटो में बीकानेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के बाद अप्रैल महीने में तापमान में वृद्धि की संभावना है. पिछले दो दिनों पश्चिमा राजस्थान में हल्की बूंदाबादी के साथ बारिश हुई. रायसिंहनगर, गंगानगर में जहां 16.2 मिमी दर्ज बारिश दर्ज की गई. इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट दर्ज हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद अगले चार-पांच दिन यानी अप्रैल महीने की शुरुआत के बाद से ही प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहेगा. दरअसल, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि अगले 5 दिन राज्य में हीट वेव नहीं चलने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना रहेगा. 

मौसम की जिलेवार खबरें अपडेट की जा रही हैं...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close