Rajasthan Weather Update:पिछले 24 घंटो में बीकानेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के बाद अप्रैल महीने में तापमान में वृद्धि की संभावना है. पिछले दो दिनों पश्चिमा राजस्थान में हल्की बूंदाबादी के साथ बारिश हुई. रायसिंहनगर, गंगानगर में जहां 16.2 मिमी दर्ज बारिश दर्ज की गई. इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट दर्ज हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद अगले चार-पांच दिन यानी अप्रैल महीने की शुरुआत के बाद से ही प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहेगा. दरअसल, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि अगले 5 दिन राज्य में हीट वेव नहीं चलने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना रहेगा.
मौसम की जिलेवार खबरें अपडेट की जा रही हैं...