
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी ने कहर बरपा रखा है. घने कोहरे के साथ ही ठंडी हवाओं ने माहौल और अधिक सर्द बना दिया. माऊंट आबू (Mount Abu Temperature Today) में पारा माइनस में चला गया है. खेतों, पेड़-पौधों और मैदानों में बर्फ की परत जम गई है. बात बीते 24 घंटों की करें तो राजस्थान के सीकर जिले में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया.
पिछले 24 घंटो में जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया है. कोहरे के प्रभाव से अधिकतम तापमान औसत से 3-8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जा रहे है. सबसे कम अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 12.5 डिग्री (औसत से 7.4 डिग्री कम) जबकि पूर्वी राजस्थान पिलानी में 12.9 डिग्री (औसत से 8.5 डिग्री कम) दर्ज किया गया है. सीकर व बीकानेर जिलों में शीतलहर भी दर्ज की गई है.
अगले दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होने से आज उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मेघ गर्जन बारिश की गतिविधिययों में 08-09 जनवरी को बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान कंही कंही ओलावृष्टी (Hailstorm) होने की भी संभावना है.
राजस्थान में 8 और 9 जनवरी, 2024 को ओलावृष्टि की संभावना है।#RajasthanWeather #HailstormAlert@AAI_Official@DGCAIndia@Jaipur_Airport@RailMinIndia@NHAI_Official@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts@IMDJaipur@RajCMO@BhajanlalBjp pic.twitter.com/VteNcQHwxf
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2024
कोहरे से विजिबिलिटी 200 मीटर से कम होने संभावना
आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों को छोड़कर राज्य के ज्यादातर स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रिपोर्ट की जा सकती है. 7-8 जनवरी को भी कहीं-कहीं घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.
आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3-7 डिग्री सेल्सियस नीचे जारी रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में 8-9 जनवरी को शीतदिन (Cold day) दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान कंही-कंही अति शीतदिन दर्ज होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- RPSC Exam 2024: अभ्यर्थियों के साथ-साथ कल BJP सरकार की भी परीक्षा, नकल रोकने की खास तैयारी, गाइडलाइन जारी