Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और हीटवेव (Heatwave) ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. पारा लगतार 48 डिग्री के पार जा रहा है. इससे मौसम में तपन बरकरार है. लोकिन आने वाले 24 घंटे मरुधरा के लिए राहत भरे होने के आसार है. जयपुर मौसम केंद्र (Jaipur Mausam Kendra) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. जिससे तापमान में 1-3 डिग्री गिरावट की संभवना जताई गई है. और लोगों को भीषण गर्मी और लगातार चल रही हीटवेव से राहत मिल सकती है. अधिकांश भागों में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है.
राजस्थान मौसम अपडेट 30 मई, 2024 pic.twitter.com/3WP1PTGzAt
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 30, 2024
नए पश्चिमी विक्षोभ से गिरेगा पारा
इसी के साथ 31 मई से 2 जून तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी जिसमें हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसी के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं (20-30 Kmph) राज्य के कुछ भागों में चलने की संभावना है.
Maximum temperature recorded on 30 May 2024 over Rajasthan*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 30, 2024
Sri Ganganagar 48.3 degree Celsius
Pilani 47.6
Churu 47.0
Phalodi and Bikaner 46.8
Jaisalmer 46.1
Jaipur 45.3
Jodhpur 44.8
Kota 44.5
Barmer 44.2
Meteorological Centre Jaipur pic.twitter.com/wzKrErw3bs
राजस्थान बीते दिन 10 जिलों का तापमान
इसी के साथ बीते दिन राजस्थान के 10 जिलों में तापमान 40 के ऊपर ही पाया गया. जिसमें सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी के साथ पिलानी 47.6 डिग्री, चूरू 47.0 डिग्री,फलोदी और बीकानेर 46.8 डिग्री, जैसलमेर 46.1 डिग्री, जयपुर 45.3 डिग्री, जोधपुर 44.8 डिग्री, कोटा 44.5 डिग्री
बाड़मेर 44.2 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, 48 घंटे बाद हीटवेव से मिलेगी राहत