Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बुधवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. चूंकि आज बसंत पंचमी है तो मौसम करवट ले रहा है. अगले 48 घंटों तक हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि के साथ लोगों को सर्दी में राहत मिलनी तय है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते 14 और 15 फरवरी को बूंदाबांदी संभव है और अगले कुछ दिन की सुबह सूर्योदय के समय कोहरा दिख सकता है.
Minimum Temperature and their Departures over the Plains of North India Dated 13.02.2024 pic.twitter.com/5Kv3agUoee
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 13, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के विभिन्न शहरों का में बुधवार को न्यूनतम 6.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. बुधवार को जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर सहित अधिकतर जगहों पर मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट हो रही हैं...