Today weather in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. दिसंबर की शुरूआत में लोगों की धूजणी छूटने लगी है. वही एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब धीरे धीरे खत्म हो गया है. इसके कारण मंगलवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान पूरी तरह साफ रहा. सुबह और शाम को ठंड का असर तेज रहा, लेकिन दोपहर में तेज धूप निकली. जिसके चलते कई जगहों पर दिन का तापमान नॉर्मल से एक से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. अभी शेखावाटी इलाके में मिनिमम टेम्परेचर छह से सात डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो नॉर्मल है, जबकि राज्य के दूसरे हिस्सों में मिनिमम टेम्परेचर आठ से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट हो सकती है.
फतेहपुर बना पूर्वी राजस्थान का कोल्ड चैंबर
मौसम विभाग के पिछले 24 घंटों के तापमान के आकंड़ो के अनुसार, फतेहपुर में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पूर्वी राजस्थान के सबसे ठंडे इलाकों में से एक बन गया, जबकि पश्चिम में नागौर में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो सर्दी में सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.
राज मौसम अपडेट 9 दिसंबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 9, 2025
* वर्तमान में शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री व शेष भागों में 8-13 डिग्री दर्ज किया जा रहा है।
* राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। 12 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इन जिलों में ये रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट मंगलवार को अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री, अलवर में 9.8 जयपुर में 11.0 डिग्री, पिलानी में 8.0 डिग्री, सीकर में 6.2 डिग्री, कोटा में 11.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री, बाड़मेर में 14.0 डिग्री, जैसलमेर में 13.0 डिग्री, जोधपुर में 10.0 डिग्री, बीकानेर में 10.5 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.4 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री, जालौर में 8.7 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 3.7 डिग्री, करौली में 5.9 डिग्री, दौसा में 5.3 डिग्री और झुंझुनूं में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 48 घंटों में मौसम में होगी भारी गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. वही अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट हो सकती है. राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम अधिकांशतः शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि, 12 दिसंबर से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: प्रवासी राजस्थानी समिट में जुटेंगे ये दिग्गज, रेल यात्रा से लेकर हवाई तक.... सरकार के खास इंतजाम