
Rajasthan Weather: नए पश्चिमी विक्षोभ ने राजस्थान के मौसम को अचानक बदल दिया है. इसका बड़ा असर शनिवार को देखने को मिला, जब 20 से ज्यादा जिलों में अचानक तेज हवाएं चलीं. आंधी के साथ बारिश हुई और कुछ जिलों में ओले भी गिरे. जिससे मौसम थोड़ा ठंडा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी 13 अप्रैल से इसका असर खत्म होने की उम्मीद है. जिसके बाद 14 से 16 तक प्रदेशमें हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
अलवर में जमकर बरसे बादल
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 29.0 मिमी बारिश अलवर के बहादुरपुर में दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान कोटा में दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 08 से 80 फीसदी के बीच दर्ज की गई.
आज 12 अप्रैल को पुनः पूर्वी राजस्थान में दोपहर बाद तेज आंधी, बारिश होने की संभावना। कल से मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 12, 2025
पश्चिमी राजस्थान में 14-15 अप्रैल से हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/iPRUW30if0
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 37.8 डिग्री, अलवर में 38.5 डिग्री, जयपुर में 40.0 डिग्री, सीकर में 38.8 डिग्री, कोटा में 42.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 40.1 डिग्री, बाड़मेर में 39.6 डिग्री, जैसलमेर में 40.6 डिग्री, जोधपुर में 38.0 डिग्री, बीकानेर में 40.4 डिग्री, चूरू में 41.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.0 डिग्री और माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
13 अप्रैल से मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार यानी 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा आज से अगले 4-5 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
14 से 16 तक हीटवेब का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल से लू चलने लगेगी. इसका कहर 16 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. जिसके चलते प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसमें जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 14 अप्रैल से लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है. 15-16 अप्रैल को लू की तीव्रता और क्षेत्र में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में लू और प्रचंड लू चलने की संभावना है. इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ की कृपा, पहाड़ी से ड्रग्स नेटवर्क का कंट्रोल... चौंका देगी राजस्थान के इस तस्कर की कहानी
वीडियो देखें: