 
                                            Today Weather in Rajasthan:: राजस्थान में पिछले तीन दिनों से हो रही बरिश ने दक्षिणी व पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.बारिश के असर से खेती में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. टोंक जिले के दूनी क्षेत्र में तेज बारिश से सरसों की फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा.
पर्वतों की रानी में ठंडी बढ़ी
गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगह हल्की बारिश हुई. पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू (सिरोही) में 10.0 मिलीमीटर हुई.इस दौरान अधिकतम तापमान गंगानगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान पाली (जवाई बांध) में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आगामी 2 सप्ताह मौसम पूर्वानुमान: 30 अक्टूबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 30, 2025
नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने व दक्षिण-पूर्वी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। pic.twitter.com/WxRXct0Mwr
राजस्थान के प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 19.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 20.4 डिग्री, अलवर में 20.0 डिग्री, जयपुर में 20.6 डिग्री, पिलानी में 17.5 डिग्री, सीकर में 18.5 डिग्री, कोटा में 21.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.6 डिग्री, बाड़मेर में 22.5 डिग्री, जैसलमेर में 20.5 डिग्री, जोधपुर में 21.4 डिग्री, बीकानेर में 20.6 डिग्री, चूरू में 19.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.1 डिग्री, नागौर में 18.6 डिग्री, जालौर में 21.4 डिग्री, सिरोही में 14.7 डिग्री, करौली में 19.6 डिग्री, दौसा में 19.6 डिग्री और झुंझुनूं में 20.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
तीन-चार दिन अभी ओर चलेगा बारिश का दौर
इसके अनुसार राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 30 अक्टूबर तक ही जारी रहने की संभावना थी है.इसके बाद राज्य के उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिले में आगामी तीन-चार दिन बादल छाए रहने व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बाकी अधिकांश भागों में 31 अक्टूबर से आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, नहीं मिला कोई वैध आईडी कार्ड; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
