Today weather in Rajasthan: राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है. राज्य के कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट लगातार देखने को मिल रही है. सीकर, नागौर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं और अलवर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. सीकर में गुरुवार की सुबह पारा 6.5 डिग्री पहुंचा, जो इस सीजन में पहली बार देखने को मिला. इसी के कारण सुबह और देर शाम के समय गलन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. जिससे पारा 3 से 5 डिग्री तक नीचे जाने की संभावना है.
फतेहपुर में पारा पहुंचा सिंगल डिजिट
वहीं बृहस्पतिवार सुबह तक के 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Extended Range Forecast For Rajasthan pic.twitter.com/bzINRq2Mu5
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 6, 2025
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 13.7 डिग्री, भीलवाड़ा में14.6, अलवर में 14.8 डिग्री, जयपुर में 16.7 डिग्री, पिलानी में 11.6 डिग्री, सीकर में 11.0 डिग्री, कोटा में 17.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.8 डिग्री, बाड़मेर में 18.2 डिग्री, जैसलमेर में 17.5 डिग्री, जोधपुर में 13.7 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, चूरू में 10.6डिग्री और श्री गंगानगर में 14.2 डिग्री, नागौर में 09.4 डिग्री, जालौर में 18.9 डिग्री, सिरोही में 09.8 डिग्री, दौसा में 14.0 डिग्री और झुंझुनूं में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में गलन से ठिठुरेंगे लोग
प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है.मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आज यानी 7 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं. राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 2 से3 डिग्री नीचे जाने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरी और पश्चिमी भागों में 3 से 5 डिग्री नीचे रहने का अंदेशा जताया है. इसके तहत आने वाले जिलों में गलन की मार लोगों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: पिता ने बेटी-नवासे पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, नवासे की मौके पर मौत बेटी गंभीर घायल