राजस्थान में तापमान में गिरावट के चलते प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे महसूस शुरू हो चुका है. राज्य में सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर में तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. शेखावाटी में तापमान 10 डिग्री के करीब बना हुआ है. चूरू में 9.5, सीकर में 9 और झुंझुनूं में पारा 10.6 तक पहुंचा. वहीं, सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. अगले कुछ दिन तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरावट के चलते अगले सप्ताह तक राजस्थान में शुष्क और ठंडा मौसम बने रहने की संभावना है. आज (22 नवंबर) न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के करीब रह सकता है. जबकि 23 नवंबर को 12, 24 और 25 को 11, 26 और 27 नवंबर को पारा 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
कई क्षेत्रों में घना कोहरा रहने की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही अगले कुछ आसमान साफ रहने की संभावना है. हालांकि, कई क्षेत्रों में कोहरा और घना हो सकता है. अधिकतम तापमान की बात करें तो संभावित तौर पर यह 26 डिग्री तक रहेगा.
अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब
बीते 24 घंटे में अजमेर में 28.7, भीलवाड़ा में 28, अलवर में 28.6, जयपुर में 27.5, पिलानी में 30.5, सीकर में 28, कोटा में 27.2, चित्तौड़गढ़ में 28.8, बाड़मेर में 33.4, जैसलमेर में 30, जोधपुर में 30.6, बीकानेर में 31.6, चूरू में 30.6 और श्रीगंगानगर में 28.3, नागौर में 30.2, जालौर में 30.1, सिरोही में 24.2, करौली में 30.5, दौसा में 28 और झुंझुनूं में 29 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... 48 IAS अधिकारियों का तबादला, अखिल अरोड़ा बने सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव