Rajasthan Weather: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके चलते पारा भी काफी गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (17 जनवरी) से 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. कोहरे (Fog) के प्रभाव से आगामी दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने की संभावना है. बीते दिन, राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर और जालौर में 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि नागौर में पारा 3.7 डिग्री तक पहुंचा.
फिलहाल 4 दिन राहत, फिर बरसेंगे बादल!
बीते दिन पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. नगरफोर्ट (टोंक) और बसेड़ी (धौलपुर) में 24 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई. फिलहाल अगले 3-4 मावठ नहीं होने के आसार है. इसके बाद एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 21- 22 जनवरी को दिखेगा. इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है.
जानिए प्रदेश के जिलों में मौसम का हाल
अजमेर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, भीलवाड़ा 11, अलवर में 5.8, जयपुर में 10.6, पिलानी में 10, सीकर में 6.7, कोटा में 12.2, चित्तौड़गढ़ में 10, बाड़मेर में 10.2, जैसलमेर में 6.7, जोधपुर में 9, फलोदी में 9.2, बीकानेर में 7.2, चूरू में 9.7, गंगानगर में 5.7, माउंट आबू में 5.4, धौलपुर में 11.9, नागौर में 3.7, डूंगरपुर में 12.9, जालोर में 10.3, सिरोही में 6.1, फतेहपुर में 5.4, करौली में 11.7 और प्रतापगढ़ में 11.2 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा, इस हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी मदद