
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून की विदाई के बीच राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई. कल (20 सितंबर) भीलवाड़ा के बिजोलिया में 100 मिलीमीटर, बूंदी के नैनवा में 86 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50 मिलीमीटर, मांडलगढ़ में 52 मिलीमीटर, फुलिया कलां में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गुरुवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार देर शाम तक जारी रही और उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई और सप्ताह के अंत तक जारी रहने का अनुमान है.
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
रविवार (21 सितंबर) को जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में आगामी 3-4 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जबकि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है.
राजस्थान मौसम अपडेट: 20 सितंबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 20, 2025
🔷आज जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।
🔷कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में आगामी 3-4 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
🔷पश्चिमी राज में आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। pic.twitter.com/9UhF0yeAO4
प्रदेश में पारा 40 डिग्री से कम
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम है. अजमेर में 34.7, भीलवाड़ा में 31.2, अलवर में 35.5, जयपुर में 33.9, पिलानी में 37.5, सीकर में 35.5, कोटा में 30.3, चित्तौड़गढ़ में 32.3, बाड़मेर में 36.4, जैसलमेर में 37.2, जोधपुर में 34.9, चूरू में 39.1, पाली में 32.1, और जालोर में 34.1 डिग्री अधिकतम तापमान है.
यह भी पढ़ेंः भू-माफिया पर 300 से ज़्यादा मुक़दमे, फिर भी गिरफ्तारी नहीं; ED की रेड में बाद लोगों को फिर उम्मीद