
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिरसे बदलने वाला है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी की है. राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में दो कमजोर बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की सम्भावना है. पहले कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 10 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है.
राजस्थान मौसम अपडेट: 09 मार्च pic.twitter.com/Y5BETAYCEc
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 9, 2024
नए पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है, लेकिन बारिश होने का अनुमान नहीं है. जयपुर के मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी.
कई इलाकों में बारिश होने की संभावना
केंद्र के मुताबिक दूसरे कमजोर विक्षोभ का प्रभाव 13-14 मार्च को पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाये रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघ-गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है.
24 घंटे में दर्ज किया गया तापमान
इस बीच राज्य में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.9 डिग्री सेल्सियस और संगरिया में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 31.4 डिग्री और बाड़मेर एवं जालौर में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.