विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2024

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

दूसरा कमजोर विक्षोभ का प्रभाव 13-14 मार्च को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में होने की संभावना है. इसके प्रभाव से जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिरसे बदलने वाला है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी की है. राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में दो कमजोर बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की सम्भावना है. पहले कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 10 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है.

नए पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है, लेकिन बारिश होने का अनुमान नहीं है. जयपुर के मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी.

कई इलाकों में बारिश होने की संभावना

केंद्र के मुताबिक दूसरे कमजोर विक्षोभ का प्रभाव 13-14 मार्च को पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाये रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघ-गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है.

24 घंटे में दर्ज किया गया तापमान

इस बीच राज्य में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.9 डिग्री सेल्सियस और संगरिया में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 31.4 डिग्री और बाड़मेर एवं जालौर में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Petrol Pump strike: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के लिए फिर होगी मारामारी, 10 मार्च से पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल, पंपों पर जुटने लगी भीड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close