
Dholpur News: धौलपुर के जिले के सैपऊ क्षेत्र के कैथरी गांव में पति बाजार से सब्जी खरीद कर नहीं लाया तो मामूली विवाद में पत्नी ने खुद को डीजल डालकर आग लगा ली. पति और उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल के मुर्दाघर में डेड बॉडी को रखवा दिया है.
पति रघुवीर सिंह ने बताया वह धौलपुर में ऑटो चलाता है. सोमवार रात्रि को ऑटो चलाकर गांव आया हुआ था. पत्नी ने सब्जी लाने के लिए कॉल किया था, लेकिन बाजार से सब्जी खरीदने का ध्यान नहीं रहा था. जब घर पहुंचा तो पत्नी ने सब्जी के बारे में पूछ लिया. पति ने बताया उसके मना करने पर थोड़ी देर बाद पत्नी कमरे में चली गई और डीजल डालकर खुद को आग लगा ली. आग लगने से घर में हड़कंप मच गया.
कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के दौरान पत्नी 22 साल की लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया है.
पुलिस बोली- महिला ने खुद पर डीजल डालकर सुसाइड किया
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. गांव पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. हबलदार प्रेम सिंह ने बताया जिला अस्पताल पहुंचकर महिला के पर्चा बयान लिए हैं. उन्होंने बताया पति-पत्नी से विवाद की वजह से महिला ने डीजल डालकर सुसाइड किया है.
पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस घटना के हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - 'SDM साहब दब्बू मत बनो' MLA इंदिरा मीणा का दावा- बौंली में भाजपा के लोगों ने की अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़