
Rajasthan: नाम है मुरारी लाल पारीक. ये राजस्थान के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर के रहने वाले हैं. राजस्थान-हरियाणा के जाने-माने कॉमेडियन हैं. कभी एक्टर बनने का ख्वाब लेकर मंुबई गए थे. सफल नहीं हुए तो घर लौटे और फिर गांव में ही एक्टिंग करने लगे. बना डाला, जहां आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक्टिंग करते नजर आते हैं. चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गोगासर के रहने वाले मुरारी लाल पारीक की कामयाबी के पहले उनकी जिंदगी में स्ट्रगल का सफर भी खासा मशक्कतों से भरा रहा है. अब यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगे.
2 हजार से ज्यादा शॉर्ट कॉमेडी फिल्में बना चुके
मुरारी लाल पारीक और उनकी टीम अब तक 2000 से ज्यादा शॉर्ट कॉमेडी फिल्में बना चुके है. सभी वीडियो देसी कॉमेडी पर आधारित हैं. मुरारी लाल पारीक खुद ही मल्टीपल रोल निभाते हैं. पुरुष के साथ-साथ महिला का रोल भी खुद मुरारी करते हैं. 'क्यों गांव बाल सी के' इनका यह शुरुआती शॉर्ट वीडियो काफी पसंद किया गया, इस कॉमेडी वीडियो के बाद मूरारीलाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
एनडीटीवी से बातचीत में हास्य कलाकार मुरारी लाल पारीक ने पाई-पाई का मोहताज होने से लेकर आज लाखों रुपए कमाने तक के सफर के बारे में बताया. साथ ही अपने परिवार, जीवन संघर्ष और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बतौर हास्य कलाकार छा जाने की कहानी भी सिलसिलेवार बताई.

मुरारी लाल राजस्थानी दादी का रोल निभाते हैं.
मुरारी लाल को बचपन से ही कॉमेडी का शौक था
मुरारी लाल पारीक ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हालांकि इन्हें बचपन से ही कॉमेडी का शौक था. स्कूल के दिनों में ही ये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कॉमेडी और मिमिक्री करते थे. परिवार के आर्थिक हालात अच्छे नहीं होने के कारण पढ़ाई बीच में छोड़कर काम की तलाश में आसाम चले गए थे. असम के बंगाई गांव में दो साल तक चारकोल प्लांट में 25 हजार प्रतिमाह की नौकरी की. रेडियो जॉकी का काम भी किया. मन नहीं लगा तो फिर नौकरी छोड़कर गोगासर लौट आए.
नौकरी के दौरान कॉमेडी वीडियो बनाने लगे
साल 2015-2016 में मुरारी केरल में कम्प्यूटर ऑपरेटर थे. यहां रहते मुरारी हर शनिवार को छुट्टी को कॉमेडी वीडियो बनाने लगे. 26 जून 2016 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. देखते ही देखते मुरारी की कॉमेडी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे. केरल में रहते हुए बनाए वीडियो लोगों का पसंद आने लगा. फिर मुरारी लाल के यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू हो गई तो वे नौकरी छोड़कर केरल से गोगासर आ गए और यहां पर टीम बनाकर कॉमेडी वीडियो बनाने लगे.
मुरारी लाल पारीक राजस्थान के हास्य कलाकार
मुरारी लाल पारीक राजस्थान के नए जमाने के हास्य कलाकार हैं. सोशल मीडिया पर ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इनके यूट्यूब चैनलों को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, यूएस, ओमान, कतर समेत कई देशों में लाखों भारतीयों ने सब्सक्राइब कर रखा है. मुरारी लाल पारीक फिल्म 'सुल्तान' के काउड सीन में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थानी फ़िल्म मेरो बदलो सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.