
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है,जहां कई इलाकों में बीते 24 घंटे में तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने राज्य में अभी शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र, जयपुर, की मानें तो बीते 24 घंटे में राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार अगले दो दिन उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम स्तर का कोहरा और गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में शीत दिवस भी रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
हालांकि राजधानी जयपुर में गुरूवार को सुबह से ही धूप रहने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से सर्दी से राहत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. धूप निकलने से तापमान में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन सर्द हवाओं से ठंड का असर कम नहीं हुआ है.
उल्लेखनीय है पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी का असर है कि मैदानी ओर रेगिस्तान के इलाक़ों में तामपान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे राजस्थान के रेगिस्तान में सर्दी ने जीवन की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में कोहरे की चादर में रेगिस्तान पूरी तरह से समा गया है और हाईवे पर भी विज़िबिलिटी लगातार कम हो रही है.