Rajasthan Weather Cold Wave: राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है, जहां बीते 24 घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
कई जगह शीतलहर का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जयपुर, बीकानेर संभाग के उत्तरी भाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे तथा कहीं-कहीं शीतलहर/अति शीतलहर दर्ज की जा रही है. गंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कहीं-कहीं अत्यधिक घना कोहरा भी दर्ज किया गया है.
राजस्थान मौसम अपडेट 15 जनवरी pic.twitter.com/9jUnPYxSBv
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 15, 2026
मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इससे आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान है. वहीं, एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है. इससे वर्षा की संभावना भी रह सकती है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में डेयरी पर इनकम टैक्स का छापा, अलसुबह आयकर विभाग की टीम को देखकर कर्मचारी भी हैरान