Rajasthan News: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने रविवार सुबह पुलिस मुख्यालय में डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले, तत्कालीन डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद कार्यवाहक डीजीपी के रूप मे कार्य कर रहे साहू को शनिवार देर रात राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया.
1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले उत्कल रंजन साहू को जून 2020 में ही डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था. साहू को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (पुलिस फोर्स प्रमुख) पद पर नियुक्ति दो साल के लिए या आगामी आदेश तक की गई है.
उत्कल रंजन साहू तो जून 2020 में ही डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था. इससे पहले वो लगभग 2.5 साल तक वो डीजी (डायरेक्टर जनरल) होमगार्ड पद पर तैनात थे. इससे पहले वो राजस्थान पुलिस में महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स पद पर सेवाएं दे रहे हैं
ये भी पढ़ें-'अपराधी या तो सलाखों के पीछे रहे या फिर वो क्राइम छोड़ दें', जोधपुर IG विकास कुमार ने दी खुली चेतावनी