
Rajasthan Assembly Election 2023: देश के हर नागरिक को मतदान का अधिकार मिले और आमजन ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा ले इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग हमेशा से ही प्रयासरत रहा है. इसी के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान के बाड़मेर जिले के भारत-पाक सीमा पर स्थित एक छोटे से गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 35 लोगों के लिए मतदान बूथ बनाकर मिसाल पेश की है.
मतदान के जाना पड़ता था मीलों दूर
पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर वाला बॉर्डर चौकी पोस्ट के पास स्थित बाड़मेर का पार गांव में एक ही परिवार के 35 लोग रहते हैं. इससे पहले इस गांव के लोगों को वोट डालने के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. सीमावर्ती क्षेत्र और सड़कों के अभाव के चलते या तो यह दूरी पैदल या ऊंट के सहारे तय करनी पड़ती थी. लेकिन महिलाओं और बुजुर्गों के लिए इतना दूर जाना संभव नहीं था. ऐसे में गांव के पुरुष ही मतदान में हिस्सा ले पाते थे.

बूथ बनने से उत्साहित, गांव के लोग
निर्वाचन आयोग द्वारा इस गांव में मतदान बूथ की स्थापना के बाद गांव वालों में खुशी की लहर है. गांव वालों का कहना है कि अब वह भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में हिस्सा ले पाएंगे. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर का पार राज्य का सबसे छोटा मतदान केंद्र है. इस केंद्र पर 17 महिलाएं और 18 पुरुष यानी कुल 35 मतदाता हैं.

ये भी पढें- Dhanteras 2023: क्या आप भी धनतेरस पर खरीदने वाले हैं सोना? तो इस सोने के बारे में भी जान लीजिए