विज्ञापन

दिल्ली AIIMS की तर्ज पर राजस्थान में विकसित होगा RIMS, आभा ID बनाने में बनाया रिकॉर्ड

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सा ढांचे को मजबूत करने के लिए नए अस्पतालों की स्थापना की जा रही है. हाल ही में चिकित्सा अधिकारियों के 1699 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं.

दिल्ली AIIMS की तर्ज पर राजस्थान में विकसित होगा RIMS, आभा ID बनाने में बनाया रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री भजनलाल ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा की

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं का समय पर लागू करने और नए अस्पताल के निर्माण की समयसीमा तय कर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के हर गांव-ढाणी तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें. राज्य में चिकित्सा ढांचे को मजबूत करने के लिए नए अस्पतालों की स्थापना की जा रही है.

आभा आईडी बनाने में दूसरे नंबर राजस्थान

सीएम भजनलाल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 20 लाख से अधिक आभा आईडी बनाई गई हैं, जिसके साथ राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है. साथ ही, 1 करोड़ 68 लाख से अधिक आभा लिंक्ड ई-हेल्थ रिकॉर्ड भी तैयार किए जा चुके हैं.

 बैठक में सीएम ने कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज आरयूएचएस का उन्नयन कर एम्स, दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) विकसित किया जा रहा है. इस पर 750 करोड़ रुपये चरणबद्ध रूप से खर्च होंगे.

RGHS योजना में पारदर्शिता पर जोर

मुख्यमंत्री ने आरजीएचएस योजना (RGHS Scheme) में पारदर्शिता और जवाबदेहिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि दुरुपयोग करने वालों और इसमें लिप्त संस्थाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फ्रॉड डिडक्शन सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा उपलब्ध करवाने की घोषणा को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक जिले से प्रारंभ कर पूरे प्रदेश में लागू किया जाए. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में चिकित्सा अधिकारियों के 1699 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं और आगे भी रिक्त पदों को समय पर भरने की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों की मरम्मत, रख-रखाव और दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, दो परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए डमी कैंडिडेट; एजेंसियां कर रहीं जांच

Rajasthan: शिक्षा विभाग में अभियंता का काम कर रहे शिक्षक होंगे मुक्त, निर्माण कार्य गुणवत्ता जांचेगी थर्ड पार्टी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close