
राजस्थान में आज से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच चूरू जिले में भी ओलंपिक को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस प्रतियोगिताओं को देखने के लिए महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी मैदान में उमड़ पड़े हैं.
वहीं पुराने जमाने में एक कहावत थी कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब... खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब. लेकिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में शहरी और ग्रामीण ओलंपिक का आगाज होते ही राजस्थान के युवा कहते नजर आ रहे हैं कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब... खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब...

ओलंपिक खेलों में अपना दमखम दिखाते युवा
1.86 लाख खिलाड़ी लेंगे भाग
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के 9 अलग-अलग खेलों के लिए चूरू जिले के 185535 ग्रामीण व शहरी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सीडीईओ जगवीर सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की इस पहल में पूरे प्रदेश से साथ कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, रस्सा-कस्सी सहित कुल 7 खेलों में जिले के कुल 1 लाख 49 हजार 923 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें से 83948 पुरूष और 65975 महिला खिलाड़ी है. जगवीर सिंह ने आगे कहा कि इसी कड़ी में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में जिले में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल सहित कुल 9 खेलों में कुल 35 हजार 611 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें 22643 पुरूष और 12967 महिला खिलाड़ी हैं.

स्टेडियम में युवाएं की उमड़ी भीड़
अधिकारियों के अनुसार, 5 अगस्त से 18 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में सात-सात स्पर्धाएं होनी है. वहीं ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी. जबकि शहरी ओलिंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी.