विज्ञापन

मनोहरपुर-दौसा हाईवे जल्द होगा फोरलेन, NHAI ने उठाया बड़ा कदम; लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 के फोर लेन करने की डीपीआर को मंजूरी जारी कर दी गई है. उम्मीद है कि डीपीआर तैयार होते ही मनोहरपुर-दौसा हाइवे को फोरलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी.

मनोहरपुर-दौसा हाईवे जल्द होगा फोरलेन, NHAI ने उठाया बड़ा कदम; लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
मनोहरपुर-दौसा हाईवे जल्द होगा फोरलेन

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 को फोर लेन करने की मंजूरी मिल गई है. हाईवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसों और ग्रामीणों की मांग के बाद एनएचएआई ने इसे फोन लेन करने पर फैसला लिया है. जयपुर के परियोजना निदेशक ने सोमवार को इस हाईवे को टू लेन से फोरलेन में तब्दील करने की डीपीआर तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत कंपनी को तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. 

8 महीने में 56 लोगों की गई जान

दरअसल, मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 पर आए दिन हादसे हो रहे थे. इस साल अब तक आठ महीनों में 55 सड़क हादसों में 56 लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीण भी लंबे समय से इस हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे. NDTV ने भी लगातार हादसों की खबरें प्रकाशित कर ग्रामीणों की आवाज को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाया.

Latest and Breaking News on NDTV

डीपीआर तैयार करने के आदेश

अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस ओर बड़ा कदम उठाया है. मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 के फोर लेन करने की डीपीआर बनाने के आदेश जारी कर दी गए हैं. उम्मीद है कि डीपीआर तैयार होते ही मनोहरपुर-दौसा हाइवे को फोरलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी. इस हाईवे के फोर लोन होने से स्थानीय लोगों को बड़ा फायदा होगा. 

यह भी पढे़ं- 

कोटा-बूंदी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, बदल जाएगी तस्वीर; सीएम ने किया धन्यवाद

जोधपुर-दिल्ली रूट में जल्द मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री के औपचारिक घोषणा का इंतजार

मदन दिलावर का सख्त फैसला, अश्लील और भ्रष्ट शिक्षकों और अधिकारियों के घर और परिवार को दी जाएगी करतूत की जानकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close