
Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को राजसमंद एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. देवगढ़ पंचायत समिति के कालेसरिया पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) जसराज और उसके एक साथी तोलाराम को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली किश्त जारी करने के बदले मांगी गई थी.
20 हजार मांगे, 15000 में सौदा तय हुआ
राजसमंद एसीबी को एक पीड़ित ने शिकायत दी थी कि कालेसरिया पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी जसराज, उससे प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. काफी मोलभाव के बाद 15,000 रुपये में सौदा तय हुआ. इस पर पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और राजसमंद एसीबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई. एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और एक योजना बनाई.
एसीबी ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा
मंगलवार दोपहर एसीबी एएसपी हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया. जैसे ही पीड़ित ने VDO जसराज और उसके सहयोगी तोलाराम को 15,000 रुपये दिए, एसीबी की टीम ने दोनों को मौके पर ही धर दबोचा. एसीबी ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है. फिलहाल, एसीबी की टीम VDO जसराज के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है. इस तलाशी में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. एसीबी जल्द ही इस मामले में और भी जानकारी साझा करेगी.
ये भी पढ़ें:- रैवासा धाम में गूंजा 'हिंदू राष्ट्र' का जयघोष, मोहन भागवत ने कहा- भारत ही पूरे विश्व को धर्म देगा
यह VIDEO भी देखें