विज्ञापन

Rajsamand: कुएं में गिरी बच्ची की डूबने से मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव

Rajasthan News: राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में जब परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की तो एक कुएं के पास उसकी चप्पलें और कपड़े मिले. जिसके देख इलाके में हड़कंप मच गया.

Rajsamand: कुएं में गिरी बच्ची की डूबने से मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव
प्रताकात्मक तस्वीर

Rajsamnd News: राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के धोड़ीवास गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कुएं में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई.  जानकारी के अनुसार, बच्ची का पैर फिसलने के कारण वह कुएं में जा गिरी. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.

खेलते-खेलते कुएं में गिरी बच्ची

जानकारी के मुताबिक, बच्ची खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गई और अचानक पैर फिसलने से उसमें गिर गई. कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, तो उन्हें कुएं के पास उसकी चप्पल और कपड़े मिले. यह देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत चारभुजा पुलिस को सूचना दी गई।

सिविल डिफेंस टीम ने निकाला शव

सूचना मिलने के बाद चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने राजसमंद से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। सिविल डिफेंस टीम ने करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद कुएं से बच्ची के शव को बाहर निकाला जा सका।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शव बाहर निकालने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चारभुजा पीएससी की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों से लिखित शिकायत लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, चारभुजा पुलिस घटना को लेकर गहन अनुसंधान में जुटी हुई है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: 7 लाख के गहने चुराए और टॉयलेट में फ्लश कर दिए, ज्वेलरी शोरूम में यह कारनामा करने वाली महिला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे के बाद राजस्थान सरकार पर हमलावर हुए गहलोत, खाचरियावास ने की 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close