Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में तीन दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन के वक्ता प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश कुमार हैं. यह आयोजन वल्लभ संप्रदाय के प्रमुख पीठाधीश्वर गिरधरलाल जी के पाटोत्सव के पावन अवसर पर किया जा रहा है.
7 दिनों तक चलेगा भव्य भागवत कथा का आयोजन
शहर के 120 फीट रोड स्थित पार्किंग में सुबह से लेकर दिन तक इसका आयोजन होगा. शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आयोजन समिति की ओर से इंद्रेश कुमार ने बताया कि भगवान श्रीनाथजी की नगरी में उनके घर के ठाकुरजी गिरधरलालजी का छठा पाटोत्सव आयोजित होने जा रहा है. उन्होंने शहरवासियों से बड़ी संख्या में आकर इसे सुनने और पुण्य बांटने का आह्वान किया.
बॉलीवुड सिंगर बी प्राक का कार्यक्रम में होंगे शामिल
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में सुबह लालजी को घटा के भाव से श्रृंगार किया जाएगा.उसके बाद शाम को रास उत्सव, नंद उत्सव और छप्पनभोग सहित विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही ठाकुरजी के सोने के समय यानी रात में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिनमें प्रथम दिन चित्र विचित्र महाराज का गायन, रविवार को अंकिता जोशी का शास्त्रीय संगीत होगा. इसके साथ ही सोमवार को निकुंज कमरा और आरुषि गंभीर और 14 जनवरी को बॉलीवुड सिंगर बी प्राक का कार्यक्रम होगा . इसके बाद अंतिम दिन यानी 17 जनवरी को गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज कथा में भाग लेंगे .
युवाओं को भक्ति पथ पर लाना उद्देश
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि कथा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भक्ति मार्ग पर लाना है. आज के समय में सबसे बड़ा उपदेश युवाओं को प्रेरित कर फिल्मी दुनिया से निकाल कर ठाकुरजी के ध्यान में लगाना है. शहर के 120 फीट रोड स्थित पार्किंग में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सुबह 10 से 12 बजे तक कथा एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: अजमेर में शुरू हुई झमाझम बारिश, राजस्थान के इन जिलों में आज ओले गिरने की संभावना