
Rajasthan Accident: राजस्थान के राजसमंद में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. शादी में मायरा भरकर लौट रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पिकअप में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
राजसमंद के बाड़ीया में हुआ हादसा
बताया जा रहा कि यह हादसा भीम थाना क्षेत्र के थानेटा काबरा का बाड़ीया में हुआ है. पिकअप में सवार सभी लोग अपने रिश्तेदार की शादी में मायरा भरकर लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार सभी लोग पाली से दर्रा मायरा भरने गए थे.
पिकअप में सवार थे करीब 30 लोग
पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे. मायरा भरकर वापस लौटते समय रास्ते में राजसमंद के बाड़ीया में पिकअप पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें से चार बच्चे और एक युवक शामिल है.

भीम अस्पताल में घायलों को चल रहा इलाज
वहीं, पिकअप में सवार 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से भीम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. सूचना के बाद भीम डीएसपी और उपखंड अधिकारी सहित भीम थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घायलों को भीम अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने पांचो शवों को मोर्चरी में रखवाया है, जबकि घायलों का उपचार जारी है.
यह भी पढे़ं-
अजमेर: होटल नाज अग्निकांड में झुलसी एक और महिला की मौत, अंजुमन ने पेश की मानवता की मिसाल