
Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव की तारीख की भले ही घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उपचुनाव वाले क्षेत्र में जाकर नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. जनता से मिल रहे हैं. इस बीच शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवसीय दौरे पर अलवर पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में जिला समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लिया.
उपचुनाव की पहली परीक्षा पर राठौड़ का जवाब
अलवर में जिला संबंधी समिति की बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी में ही आम कार्यकर्ता को भी अध्यक्ष बना दिया जाता है और वह कार्यकर्ता सिपाही बनकर काम करता है. रामगढ़ उपचुनाव सहित राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की पहली परीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव को चुनाव के तरीके से ही लड़ा जाता है. सभी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से मेहनत करते हैं.
काम और मेहनत पर चुनाव लड़ा जाएगा- BJP अध्यक्ष
सदस्यता अभियान की धीमी गति के संबंध में उन्होंने कहा कि सब परिवार का काम है. धीरे-धीरे काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास और काम के नाम पर चुनाव लड़ेगी. डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-विदेश में भारत का मान बढ़ा है, इसलिए यहां कोई सहानुभूति के भरोसे चुनाव नहीं लड़ा जाता है. काम और मेहनत के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा.
बता दें कि राजस्थान में अलवर की रामगढ़ समेत कुल 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. जुबेर खान के निधन के बाद रामगढ़ सीट खाली हुई है. इसके अलावा सलूंबर सीट से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन की वजह से खाली हुई है. बाकी 5 सीटों पर चुने गए विधायक लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सांसद बन गए.
राजस्थान की इन 7 सीटों पर उपचुनाव
- देवली उनियारा विधानसभा सीट- कांग्रेस विधायक हरीश मीणा के सांसद बन चुके हैं.
- दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
- झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.
- चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.
- खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.
- सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है.
- रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.
यह भी पढे़ं- शोभारानी कुशवाहा की विधायकी पर खतरा, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.