
राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य में पूर्व क्षेत्र के अलवर जिले में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 235638 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी साफिया जुबैर को 83311 वोट देकर जिताया था. उधर, भाजपा उम्मीदवार सुखावत सिंह को 71083 वोट हासिल हो सके थे, और वह 12228 वोटों से हार गए थे.
इसी तरह वर्ष 2013 में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी झानदेव आहुजा को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 73842 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जुबैर खान को 69195 वोट मिल सके थे, और वह 4647 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी के प्रत्याशी झानदेव आहुजा ने कुल 61439 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार जुबैर खान दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 45411 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 16028 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, और BJP पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और वह इस समय एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.