रणथंभौर नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है. बाघिन टी-107 सुल्ताना ने शावकों को जन्म दिया है. बाघिन सुल्ताना दो शावकों को शिफ्ट करती भी दिखी है. मिश्रदर्रा के पास क्षेत्र में उसकी तस्वीर सामने आई है, जहां वो शावकों को मुंह में दबाकर शिफ्ट कर रही थी. एहतियात के तौर पर वन विभाग ने कुछ देर के लिए गणेश मंदिर मार्ग को बंद कर दिया. रणथंभौर के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि जब बाघिन सुल्ताना ने शावकों के साथ जंगल की ओर रुख किया तो मार्ग खुल गया.

बाघिन सुल्ताना 2 शावकों को मुंह में दबाकर शिफ्ट करती दिखी.
तीसरी बार मां बनी है सुल्ताना
बाघिन टी-107 सुलताना बाघिन टी-39 नूर की बेटी है, जो रणथंभौर की एक प्रसिद्ध बाघिन रही है. टी-39 नूर ने भी रणथंभौर में कई शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से टी-107 सुल्ताना उसकी चौथी संतान थी. सुल्ताना तीसरी बार मां बनी है, पहले लीटर तीन, दूसरे में तीन और अब दो शावकों को जन्म दे चुकी है. डीएफओ के मुताबिक रणथंभौर में बाघ बाघिन ओर शावकों की संख्या 73 हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः एमपी से राजस्थान पहुंच गई बाघिन, 8 हाथियों पर सवार होकर तलाश में निकले अधिकारी