विज्ञापन

रणथंभौर में मां-बेटी बाघिन की खूनी जंग, मीरा ने रिद्धि को बुरी तरह किया जख्मी; वन विभाग अलर्ट

रणथंभौर के लेक एरिया में बाघिन‌ टी-124 रिद्धी और उसकी बेटी 2504 आमने-सामने हो गईं. इस संघर्ष का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है.

रणथंभौर में मां-बेटी बाघिन की खूनी जंग, मीरा ने रिद्धि को बुरी तरह किया जख्मी; वन विभाग अलर्ट
आपसी टकराव में दोनों बाघिन ही घायल हो गईं.

प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व रणथंभौर में 2 बाघिन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. सवाई माधोपुर स्थित इस टाइगर रिजर्व में बाघिन रिद्धी टी-124 और बेटी मीरा के बीच जंग का वीडियो सामने आया है. आपसी टकराव में मां-बेटी, दोनों ही घायल हो गईं. इस टेरिटोरियल जंग के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है और बाघिन रिद्धि व उसकी बेटी की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बाघिन‌ टी-124 रिद्धी और उसकी बेटी 2504 रणथंभौर के लेक एरिया में आमने-सामने हो गईं. मां रिद्धि को पैर में चोटें आई हैं, जिससे वो लंगड़ाते हुए दिखाई दी. वहीं, बेटी के कान पर गहरा घाव है.

वन विभाग के ऑफिसर कर रहे मॉनिटरिंग

रणथंभौर के आरओपीटी रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह व रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. सीपी मीणा रणथंभौर के जोन नंबर तीन में पहुंचे. विभाग के अधिकारियों ने बाघिन व उसकी बेटी का आब्जर्वेशन किया. फोटोग्राफ के आधार पर बाघिन व उसकी बेटी के चोट की गंभीरता के बारे में पता किया जाएगा. फिलहाल उच्चाधिकारियों के निर्देशों का इंतजार है, इसके बाद ही दोनों बाघिनों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.

पहले भी हो चुकी है दोनों के बीच जंग

हालांकि, रणथंभौर में दो बाघिनों व बाघों के बीच आपसी टकराव आम बात है. इससे पहले भी बेटी मीरा मां रिद्धि पर टूट पड़ी थी. करीब 2 महीने पहले ही दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला था. विशेषज्ञों के मुताबिक, बाघिन रिद्धि के तीन शावक अब बड़े हो रहे हैं. ऐसे में वे अपनी मां की टेरिटरी से अलग होकर अपनी खुद की टेरिटरी बनाना चाह रहे हैं. इसी वजह से आपसी संघर्ष दिख रहा है. 

यह भी पढ़ेंः अरावली रेंज पर जारी विवाद के बीच आज अहम दिन! सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं करोड़ों लोगों की निगाहें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close