
राजस्थान के डीडवाना जिले में 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है, पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से सोमवार को दर्ज की गयी शिकायत के आधार पर लाडनूं थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार रविवार रात एक आरोपी और पड़ोसी ने नाबालिग लड़की को अपने घर के बाहर बुलाया और फिर उसे कार में बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
बाद में आरोपियों ने युवती को उसकी कॉलोनी में छोड़ दिया और वे भाग गया. पुलिस ने बताया कि युवती की मेडिकल जांच कराई गई और उसके बयान दर्ज किए गए, मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- सरहदी जिले जैसलमेर के एक गांव में मिला जिंदा बम, सेना ने किया डिफ्यूज