विज्ञापन

RAS Mains Exam: राजस्थान के 5 जिलों में 2666 स्टूडेंट्स ने छोड़ी आरएएस मेन्स परीक्षा, कल भी होना है एग्जाम

RAS Mains Exam: राजस्थान में आरपीएससी (RPSC) की ओर से आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन आज और रविवार को 5 जिलों के मुख्यालयों पर किया गया है. इसमें 16689 अभ्यर्थी में से केवल 2666 ही अनुपस्थित रहे..

RAS Mains Exam: राजस्थान के 5 जिलों में 2666 स्टूडेंट्स ने छोड़ी आरएएस मेन्स परीक्षा, कल भी होना है एग्जाम

RAS Mains Exam: राजस्थान में आरपीएससी (RPSC) की ओर से आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2023 (RAS Mains Exam) का आयोजन आज यानि शनिवार और रविवार को 5 जिलों के मुख्यालयों पर किया गया है. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है. आरएएस मुख्य परीक्षा से पहले इसकी प्री परीक्षाएं आयोजित की गई थी. जिसमें 19,384 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया था. इस परिणाम के बाद आयोजित परीक्षा में अब शनिवार को केंद्रों पर पहली पारी में विद्यार्थियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत भी नहीं रही. पांचों जिला मुख्यालयों पर अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 86.23 प्रतिशत रहा. जिसमें से 13.77 प्रतिशत विद्यार्थी विभिन्न कारणों से मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

 100 प्रतिशत से कम दिखी छात्रों की  उपस्थिति 

5 जिलों में अजमेर, जयपुर, जोधपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर शामिल हैं. अजमेर में कुल 2588 अभ्यर्थी थे, जिनमें से 2218 ही परीक्षा में शामिल हुए और 370 अनुपस्थित रहे. शनिवार को अजमेर में पहली पारी में कुल उपस्थिति प्रतिशत 85.70 रहा. जयपुर की बात करें तो चारों जिलों में सबसे ज्यादा यानी 11012 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से शनिवार यानी आज सिर्फ 9443 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. और 1569 अनुपस्थित रहे. इसके साथ ही जयपुर का कुल उपस्थिति प्रतिशत 85.75 फीसदी रहा.

2666 अभ्यर्थी  रहे अनुपस्थित

जोधपुर मुख्यालय पर 3904 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 3419 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि 485 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल उपस्थिति 87.58 प्रतिशत रही. इसी तरह कोटा मुख्यालय पर भी सबसे कम 865 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 758 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि 107 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, यहां उपस्थिति प्रतिशत 87.63 प्रतिशत रहा. इसी तरह उदयपुर की बात करें तो यहां कुल 986 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 851 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, 135 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. तो यहां कुल 86.31 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. पांचों जिला मुख्यालयों की बात करें तो 19355 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 16689 अभ्यर्थी आज परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 2666 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, पहली पारी का कुल उपस्थिति प्रतिशत 86.23 प्रतिशत रहा.

यह भी पढ़ें: RPSC की ओर से 972 पदों के लिए RAS मेन्स परीक्षा- 2023 आज और कल, सेंटर पर एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close