
RBSE Result 2025: सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और कई अन्य राज्यों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सामने आने के बाद राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतज़ार किया जा रहा है. परीक्षार्थी, उनके परिजन और शिक्षण संस्थान लगातार रिजल्ट जारी होने की तारीख जानने के लिए समाचार माध्यमों और इंटरनेट पर इसकी सूचना खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पिछले वर्ष नतीजे किस दिन आए थे उससे एक अंदाज़ मिल सकता है.
पिछले साल कब जारी हुए थे रिजल्ट?
पिछले साल RBSE ने सबसे पहले 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे. बोर्ड ने 20 मई को साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिज़ल्ट घोषित किए थे.
बोर्ड ने 10वीं के परिणाम 9 दिन बाद 29 मई को जारी किए थे. इनसे ये संकेत मिलता है कि इस साल भी परिणाम इसी तरह जारी किए जा सकते हैं.
RBSE ने तारीखों के बारे में क्या कहा है?
हालांकि, आधिकारिक तौर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के अधिकारियों ने बताया है कि नतीजे मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं. लेकिन उन्होंने इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है.
आरबीएसई के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने इससे पहले बताया था कि 'बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है और परिणाम जारी करने की तैयारियों को तय किया जा रहा है, तथा जल्द ही इसे बारे में नोटिफिकेशन जारी कर सभी स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाएगी.'
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. नतीजे चेक करने की प्रक्रिया ये होगी -
- सबसे पहले स्टूडेंट को RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको 10th Results और 12th Results का लिंक दिखेगा.
- जिस क्लास का रिजल्ट आपको चेक करना है, उस लिंक पर क्लिक करें.
- यहां छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा.
- इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-:
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.