विज्ञापन

CBSE 12वीं में 500 में 499 नंबर पाने वाली सीकर की खुशी शेखावत का 1 नंबर कहां कटा? देखिए मार्कशीट

CBSE Topper: सीकर की खुशी शेखावत ने बताया कि इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में टॉपर बनने के बाद वो आगे क्या करना चाहती हैं.

CBSE 12वीं में 500 में 499 नंबर पाने वाली सीकर की खुशी शेखावत का 1 नंबर कहां कटा? देखिए मार्कशीट
खुशी ने नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई सीकर में की है

CBSE 12th Topper: इस वर्ष सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की परीक्षा में राजस्थान के सीकर (Sikar) की खुशी शेखावत ने पूरे देश में दूसरा स्थान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया. सीबीएसई की 12वीं के नतीजे 13 मई को आए थे जिनमें पूरे देश में 88.39 स्टूडेंट पास हुए. सीबीएसई के राजस्थान के अजमेर रीजन में 90.4 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए. राजस्थान से सीकर की खुशी शेखावत ने परीक्षा में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किए. वो राजस्थान की टॉपर होने के साथ पूरे देश में वो दूसरे नंबर पर रहीं.

 खुशी को मिले 500 में 499 अंक

खुशी शेखावत ने 12वीं की बोर्ड में 500 में से 499 अंक हासिल किए. उन्होंने 5 विषयों की परीक्षा में 4 में शत प्रतिशत यानी 100 में 100 अंक हासिल किए.

उन्होंने इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 100, भूगोल में 100 और चित्रकला में 100 अंक पाए.

खुशी को सिर्फ इंग्लिश की परीक्षा में 1 अंक कम मिला. उन्हें इंग्लिश में 100 में 99 नंबर मिले.

इसके अलावा खुशी ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत  (गायन) की परीक्षा दी थी जो एक वॉलंटरी सब्जेक्ट है.

खुशी शेखावत की मार्कशीट

खुशी शेखावत की मार्कशीट
Photo Credit: NDTV

आगे क्या करना चाहती हैं खुशी

पूरे देश में दूसरे नंबर की टॉपर बनने का मुकाम हासिल करने के बाद अब सभी ये जानना चाहते हैं कि उनकी आगे की क्या योजना है. वो क्या बनना चाहती हैं? इस सवाल पर वो कहती हैं,"मैं यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती हूं और आईएएस IAS बनना चाहती हूं. वैसे अभी तो मेरी पूरी कोशिश है कि मैं सीयूईटी क्रैक करूं और मुझे दिल्ली में अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन मिल जाए."

अपने माता-पिता के साथ खुशी शेखावत

अपने माता-पिता के साथ खुशी शेखावत
Photo Credit: NDTV

सोशल मीडिया इस्तेमाल करती हैं?

आज के दौर में छात्रों के जीवन में सोशल मीडिया की दखल को लेकर बड़ी बहस होती है. क्या खुशी सोशल मीडिया इस्तेमाल करती हैं? पूछने पर उन्होंने कहा,"मैं सोशल मीडिया से ना के बराबर कनेक्ट रही हूं.कभी-कभार यूज़ कर लेती थी, और मैं मानती हूं कि अगर आप अच्छी तरह पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है.

फौजी पिता की बेटी

खुशी शेखावत मूल रूप से सीकर में लक्ष्मणगढ़ के धोलाड़ की निवासी हैं. वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ सीकर में धोद रोड पर रहती हैं. खुशी ने नर्सरी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग प्रिंस एकेडमी, सीकर से की है. उनके पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं. उनकी मां संजू कंवर गृहिणी हैं.

ये भी पढ़ें-: CBSE 12th Result 2025: सीकर की बेटी ने बढ़ाया मान, CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया देश में दूसरा स्थान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close