
CBSE 12th Result 2025 Rajasthan Topper: सीबीएसई ने देश भर में 12वी का रिजल्ट आज ( 13 मई) को जारी कर दिया है. जिसमें परीक्षा में 88.39 स्टूडेंट पास हुए है. वही राजस्थान के अजमेर रीजन में भी 90.4 फीसदी स्टूडेंट पास हुए है. उसमें से सीकर के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाले खुशी शेखावत ने 99.80 फीसदी नंबर हासिल कर पूरे देश में दूसरे स्थान पर कब्जा किया है.
500 में से 499 अंक किए हासिल
खुशी शेखावत ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त करके 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इतना ही नहीं, खुशी ने 4 विषयों में 100 अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 100, भूगोल में 100 और चित्रकला में 100 अंक प्राप्त किए हैं.
पिता सेना से है रिटायर्ड
खुशी मूलतः सीकर में लक्ष्मणगढ़ के धोलाड़ में अपने माता पिता के साथ रहती थी.वर्तमान में परिवार सहित वे धोद रोड, सीकर पर रहते है, खुशी की स्कूलिंग की बात कि जाए तो कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग प्रिंस एकेडमी सीकर से की है. खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड है जबकि माता संजु कंवर गृहणी है. खुशी भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर आमजन की सेवा करना चाहती है.
CBSE के अजमेर रीजन का रिजल्ट
अजमेर रीजन में 1 लाख 22 हजार 772 में से 1 लाख 22 हजार 243 स्टूडेट्स एग्जाम में शामिल हुए. एक लाख 10 हजार 508 पास हुए और रिजल्ट 90.40 प्रतिशत रहा. अजमेर रीजन में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 88.31 और गर्ल्स का पासिंग प्रतिशत 93.30 हैं. राजस्थान का पासिंग प्रतिशत 89.47 है.
यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2025: CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93.66% पास हुए स्टूडेंट्स; यहां देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.