विज्ञापन

RCA Controversy: बिहानी और मंत्री के बेटे के बीच अब सबूतों की जंग, धनंजय खींवसर ने सोशल मीडिया पर डाला इस्तीफ़ा 

Rajasthan News: धनंजय सिंह ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने मार्च माह में ही नागौर क्रिकेट संघ से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वहां बहुत कुछ गलत हो रहा था. इसके बाद जोधपुर में हुए विधिवत चुनाव में वे अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

RCA Controversy: बिहानी और मंत्री के बेटे के बीच अब सबूतों की जंग, धनंजय खींवसर ने सोशल मीडिया पर डाला इस्तीफ़ा 
जोधपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते धनंजय खींवसर

Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में इन दिनों राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. आरसीए की तदर्थ समिति के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी और भाजपा नेता एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर के बीच तनातनी गहराती जा रही है. मामला तब और गरमा गया जब बिहानी ने धनंजय सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि वे एक साथ नागौर और जोधपुर क्रिकेट संघों के अध्यक्ष कैसे हो सकते हैं, जो आरसीए के संविधान के खिलाफ है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया इस्तीफ़ा, सीएम से की शिकायत

धनंजय सिंह ने इस नोटिस को पूरी तरह अमान्य बताया और जवाब में मेल भेजकर कहा कि संयोजक को ऐसा कोई पत्र भेजने का अधिकार ही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहानी अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर खेल में राजनीति कर रहे हैं और इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी. अब धनंजय ने सोशल मीडिया पर अपने नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से दिए गए इस्तीफे को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

''सभी दायित्वों से विधिवत रूप से इस्तीफा दे चुका हूं''

धनंजय सिंह ने ट्वीटर पर इस्तीफ़ा के कॉपी शेयर करते हुए लिखा, ''मैं 28 मार्च 2025 को नागौर जिले के सभी दायित्वों से विधिवत रूप से इस्तीफा दे चुका हूं, और इसका विवरण उप पंजीयक, सहकारिता विभाग, जिला खेल अधिकारी, एवं DCA नागौर सचिव नांदू जी सहित सभी संबंधित प्राधिकरणों को मेरे निजी सचिव श्री हिम्मत सिंह द्वारा लिखित रूप में व्यक्तिगत रूप से सौंपा जा चुका है, जिसकी उप पंजीयक, सहकारिता विभाग तथा जिला खेल अधिकारी, नागौर द्वार दी गई रिसीविंग नीचे सलंग्न है. DCA नागौर सचिव महोदय द्वारा पत्र लेने से स्पष्ट मना कर दिया गया था.''

नागौर से इस्तीफा, जोधपुर में विधिवत बने अध्यक्ष

धनंजय सिंह ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने मार्च माह में ही नागौर क्रिकेट संघ से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वहां बहुत कुछ गलत हो रहा था. इसके बाद जोधपुर में हुए विधिवत चुनाव में वे अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने दावा किया कि इस्तीफे की जानकारी सहकारिता विभाग, जिला खेल अधिकारी एवं उप पंजीयक को दी गई थी और इसकी प्रति भी उपलब्ध है.

नियमों की अनदेखी और निजी ईमेल से पत्राचार का आरोप

धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि संयोजक द्वारा उन्हें भेजा गया पत्र पूरी तरह से अनधिकृत है. यह पत्र न केवल निजी ईमेल आईडी से भेजा गया है बल्कि उस पर आरसीए का लेटरहेड भी बिना अनुमति के उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि संयोजक इस प्रकरण में उत्तर मांगने के ना तो अधिकृत हैं और ना ही वे उन्हें कोई उत्तर देने को बाध्य हैं. उन्होंने इसे नियमों की खुली अवहेलना और अधिकारों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया.

यह भी पढ़ें - करणी माता मंदिर में भक्तों को दिया जाता है चूहों का जूठा प्रसाद, आज पीएम मोदी करेंगे दर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close