Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. घर टूट रहे हैं. सड़कें समंदर बन गई हैं. नदी नाले उफान पर हैं. लोग डूब रहे हैं. लेकिन ऐसे हालातों में भी रील्स की दीवानगी युवाओं सिर चढ़ी हुई है, और वो अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. धौलपुर जिले से एक ऐसी ही तस्वीर सोमवार को सामने आई है, जिसे देखकर आप भी चिंतित हो सकते हैं.
पुल पर बह रहे पानी में नहा रहे युवा
सोमवार सुबह से सैपऊ कस्बे के बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी के पुराने पुल पर करीब 1 फीट पानी की चादर चल रही है. ऐसे में करीब एक दर्जन युवा रील बनाने के लिए पानी के तेज बहाव में स्नान करने पहुंच गए. तकरीबन 1 घंटे तक युवा पानी में रहे और मस्ती करते रहे. कभी पुल पर बह रहे पानी में लेट कर तो कभी खड़े होकर वे तरह-तरह की क्रियाएं एवं स्नान करते रहे. कुछ युवा खड़े होकर वीडियो और फोटो शूट करते भी नजर आए. हालांकि गनीमत यह रही कोई हादसा नहीं हुआ.
बीते 3 दिन से उफान पर है पार्वती नदी
पार्वती नदी पिछले तीन दिन से तेजी से बह रही है. सखवारा घाट पर नहाने के दौरान गुरुवार को एक युवा की भी मौत हो चुकी है. इसके अलावा धौलपुर जिले में विगत 15 दिन में करीब आधा दर्जन युवाओं की पानी मे डूबने से मौत हुई है. पानी में डूबने के बड़े-बड़े हादसे घटित हो रहे हैं. उसके बावजूद युवा जोश में होश होकर जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. रील की खुमारी रविवार को भरतपुर में 7 एवं कानोता में 5 युवाओं की जान पर भारी पड़ी है. सरकार और प्रशासन का अमला अपील भी कर रहा है. लेकिन युवा सबक लेने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आफत बनी बारिश, 15 लोगों की मौत; करौली समेत इन जिलों में 72 घंटे भारी