
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित रींगस रेलवे स्टेशन बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब देर शाम मिट्टी धंसने से एक गहरा गड्ढा बन गया और उसमें दो श्याम भक्त गिर पड़े. गनीमत रही कि दोनों को समय रहते लोगों ने बाहर निकाल लिया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कब, कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह घटना तक हुई जब गंदे पानी की निकासी के लिए खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान जलदाय विभाग की मुख्य पेयजल लाइन एक बार फिर टूट गई. लाइन टूटने से पानी का रिसाव बढ़ा और मिट्टी की पकड़ ढीली हो गई, जिससे रेलवे स्टेशन के गेट के पास ज़मीन धंस गई और वहां खड़े दो श्रद्धालु गड्ढे में गिर गए. स्थानीय लोगों की सतर्कता से तुरंत मदद पहुंची और दोनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
'अतिथि देवो भव' की परंपरा पर प्रश्नचिन्ह
गौर करने वाली बात ये है कि रेलवे स्टेशन बाजार में पहले से ही जगह-जगह गहरे गड्ढे और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऊपर से बारिश का मौसम और नगर पालिका की खुदाई ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. श्याम भक्तों की लगातार आवाजाही के बीच ये हादसे न केवल सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि रींगस की 'अतिथि देवो भव' की परंपरा पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हैं.
स्थानीय लोगों को स्थाई समाधान का इंतजार
अब लोगों की निगाहें जलदाय विभाग और नगर पालिका पर टिकी हैं कि वे कब इस समस्या का स्थायी समाधान करेंगे. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार विभागों की नींद नहीं टूट रही. फिलहाल, राहत की बात सिर्फ इतनी है कि एक बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें:- 'कई योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाती', राजस्थान के सीएम ने सरकारी विभागों को दी बड़ी नसीहत
यह VIDEO भी देखें