विज्ञापन

रीट मेंस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा द‍िन, दुपट्टा पहनकर जा सकेंगी महिला अभ्यर्थी

पहले दिन शन‍िवार को 2 लाख 27 हजार 229 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. 94.41% अभ्‍यर्थ‍ियों ने परीक्षा दी. आज से लेवल-2 की परीक्षा शुरू हो रही है.

रीट मेंस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा द‍िन, दुपट्टा पहनकर जा सकेंगी महिला अभ्यर्थी
रीट लेवल-2 की परीक्षा आज से शुरू है. (फाइल फोटो)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से साल 2026 की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस 2025) का आयोजन प्रदेश के 14 जिलों में 17 से 20 जनवरी तक करवाया जा रहा है. कल पहले दिन लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन हुआ. पहले दिन 2 लाख 40 हजार 690 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 

आज से लेवल-2 की परीक्षा शुरू 

आज से लेवल-2 की भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है. आज सुबह की पहली पारी में विज्ञान, गणित और दूसरी पारी में सामाजिक व‍िज्ञान विषय पर परीक्षा आयोजित होगी. भर्ती परीक्षा दो परियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश 1 घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा. 

9.54 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत

रीट के लेवल-1 और लेवल-2 के 7 हजार 759 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा में करीब 9.54 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ, पासपोर्ट फोटो और आईडी कार्ड ले जाना जरूरी है. आईडी कार्ड में फोटो 3 साल से पुरानी होने पर उसे अपडेट करा लें. आईडी कार्ड की फोटो और आपके चेहरे का मिलान होना जरूरी है. 

ड्रेस कोड के नियम का पालन करें 

साथ ही, अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड के नियमों का पालन करना होगा. बड़े बटन वाले कपड़े ना पहनें. पतली सोल वाली चप्पल और जूते पहनकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचें. महिला अभ्यर्थियों को भी कोई आभूषण पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी. 

स्टॉल और शॉल की अनुमति नहीं 

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कल जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टा हटवाने को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं को दुपट्टा पहनकर परीक्षा देने दिया जाए. सुरक्षा कारणों से स्टॉल और शॉल की अनुमति नहीं है. लेकिन दुपट्टा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति है. 

यह भी पढ़ें: VIP नंबरों के घोटाले में FIR पर अधिकारियों ने दी चुनौती, हाइकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close