विज्ञापन

'बंगलादेशियों को जाना होगा' SIR में मतदाताओं के 'ग़लत' नाम कटने पर बोले BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य

हवामहल विधायक ने कहा कि सरकार सबको सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी लेती है और राज्य सरकार की, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक, व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार का उद्देश्य है.

'बंगलादेशियों को जाना होगा' SIR में मतदाताओं के 'ग़लत' नाम कटने पर बोले BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य
विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक बालमुकुंदाचार्य

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने SIR के मुद्दे पर कांग्रेस पर उलटवार किया है. विधायक ने कहा कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं है और वो इसे एक मिथ्या बता रहे हैं. विधायक ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और वो अपने हिसाब से कम करता है. विधायक ने कहा कि बीजेपी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले दो वर्षों में विकास के काम किए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने माफिया राज समाप्त कर दिया है और प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति में सुधार किया है.

''बीजेपी और उसकी सरकार भेदभाव बिना काम करती है''

हवामहल विधायक ने कहा कि सरकार सबको सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी लेती है और राज्य सरकार की, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक, व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसकी सरकार भेदभाव बिना काम करती है. बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के पास में अगर कोई पेपर है, कोई ऑथेंटिक बात है तो वो सामने रखें.

''हिंदू-मुस्लिम ये सब परिवार हैं''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में तुष्टिकरण की राजनीति की थी और मौजूदा सरकार इस तरह की राजनीति नहीं करती है. विधायक ने कहा कि उनके लिए हिंदू-मुस्लिम ये सब परिवार हैं और प्रदेश का रहने वाला प्रत्येक नागरिक सरकार की जिम्मेदारी है.

क्या है मामला? 

दरअसल SIR प्रक्रिया के दौरान कई मतदाताओं के नाम कटने का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने भाजपा पर मुसलमानों के नाम काटने का आरोप लगाया है. पिछले दिनों हवामहल विधानसभा इलाके के एक BLO का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कथित तौर भाजपा के नेता पर ग़लत तरीके से लोगों के नाम काटने की बात कह रहे थे. इसके बाद शनिवार को आदर्श नगर से कांग्रेस के विधायक रफ़ीक़ खान ने बभी एक प्रेस कांफ्रेंस की थी.  

यह भी पढ़ें- SIR मुद्दे पर राजस्थान में घमासान, बीजेपी के BLA को प्रेस कांफ्रेंस में लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA रफ़ीक़ खान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close