राजस्थान के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगी है. मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए हैं. इससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जहां 2 दिन पहले पारा 1 डिग्री या उससे भी कम था. अब उन जिलों में करीब 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जयपुर में बारिश की संभावना
जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्रों में 22 से 23 जनवरी को और जयपुर और भरतपुर संभाग में 23 से 24 जनवरी को बरसात की संभावना है.
करौली में न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री
प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा दौसा में 4.6, अलवर में 5, नागौर में 5.2 डिग्री, वनस्थली में 6.8 डिग्री, माउंट आबू और जालौर में 6.9 डिग्री, श्रीगंगानगर और लूणकरणसर में 7.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
कई शहरों में पारा 25 के पार
प्रदेश में दिन में अब गर्मी बढ़ने लगी है. कई शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से ज्यादा है. कई जगहों पर दिन और रात के तापमान में करीब 15 से 20 डिग्री का अंतर भी है. दिन में धूप खिल रही है. आसमान साफ नजर आ रहा है.
जयपुर में सर्दी से थोड़ी राहत
राजधानी जयपुर में दिन में भी लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों में तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: 'बंगलादेशियों को जाना होगा' SIR में मतदाताओं के 'ग़लत' नाम कटने पर बोले BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य