विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

Rajasthan Election 2023: Vote From Home के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, फॉर्म 12D भरवाने घर-घर जा रहे बीएलओ, ये है आखिरी तारीख

Vote From Home Form: विधानसभा चुनाव में 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को फॉर्म 12-D भरना होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

Rajasthan Election 2023: Vote From Home के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, फॉर्म 12D भरवाने घर-घर जा रहे बीएलओ, ये है आखिरी तारीख
बुजुर्ग मतदाता से फॉर्म 12D भरवाते बीएलओ.

Rajasthan News: इस बार 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और विशेष दिव्यांगों को मतदान करने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. चुनाव आयोग ने विशेष नवाचार करते हुए ऐसे वोटर्स के लिए पहली बार वोट फ्रॉम होम (Vote From Home) की सुविधा देने का ऐलान किया है. बात अगर झुंझुनूं जिले की करें तो इसकी 7 विधानसभा सीटों पर करीब 83 हजार 245 वोटर हैं, जो वोट फ्रॉम होम वोटिंग के दायरे में आते है. इनमें 66 हजार 024 मतदाता 80 वर्ष या उसे अधिक उम्र के हैं. जबकि 17 हजार 221 दिव्यांगजन हैं. झुंझुनूं में बीएलओ घर-घर जाकर 12-D फॉर्म भर वोट फ्रॉम होम के लिए सहमती ले रहे हैं. देखिये ये रिपोर्ट...

Latest and Breaking News on NDTV

दो चरणों में करेंगे मतदान

ये हैं झुंझुनूं विधानसभा के नयासर गांव की 88 वर्षीय सुरजी देवी. उम्र के इस पड़ाव में सुरजी देवी का वोट को लेकर उत्साह है. मगर सुरजी देवी बुजुर्ग होने के कारण चलने फिरने में समर्थ हैं. वो अब मतदान केंद्र पर दूसरों के सहारे ही पहुंचकर मतदान कर सकती हैं. हालांकि इस बार सुरजी देवी को वोट डालने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं होगी. वे अब घर बैठे ही मतदान कर सकेंगी. जिले में इस बार विधानसभा चुनाव में सुरजी देवी जैसे बुजुर्ग ओर दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे. जिले में बीएलओ घर-घर जाकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग ओर दिव्यांग मतदाताओं से फॉर्म भरवा रहे हैं. बीएलओ जय सिंह ने बताया कि वोट फ्रॉम होम के जरिए वोट देने की प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में 14 से 19 नवंबर तक पोलिंग पार्टियों वोटर के घर जाएंगे. इस बीच कोई वाटर घर पर नहीं मिलता है तो दूसरे चरण में 20 से 21 नवंबर तक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोट फ्रॉम होम के जरिए मतदान कर सकेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

4 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि जिले में वोट फ्रॉम होम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसको लेकर 4 नवंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे. बीएलओ मतदाता सूचि के अनुसार घर-घर जाकर फॉर्म 12D भरवा रहे हैं. इन फॉर्म को बीएलओ द्वारा 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच जमा करावाया जाएगा. उसके बाद वोट डालने वालों की पूरी सूची होगी. इस लिस्ट को राजनीतिक दल और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से साझा किया जाएगा ताकि वोटिंग के समय जो रूट चार्ट बनेगा, उसके अनुसार वे अपने पोलिंग एजेंट को वोटर के यहां भेज सकें. सूची तैयार करने के बाद पोलिंग पार्टियां 14 से 21 नवंबर तक इन वोटर्स के घर जाएंगी और वहां उनको बैलेट पेपर देकर वोट डलवाएंगी. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close