Rajasthan News: जैसलमेर जिला शुरू से ही शक्ति का उपासक रहा है. यहां के राजा शक्ति के परम भक्त थे इसीलिए जैलसमेर में नवरात्रा को लेकर भी विशेष महत्व है. शारदीय नवरात्रा में जैसलमेर जिले का माहौल भक्तिमय हो जाता है. यहां देवी ने आवड़ के रूप में अवतार लिया था.
शारदीय नवरात्रा के पहले दिन आस्था, श्रद्धा व भक्ति का ऐसा ही माहौल विभिन्न देवी मन्दिरों में देखने को मिला रहा है. शहरी क्षेत्र में होमगार्ड स्थित देवी मंदिर में आज सुबह से श्रदालु पैदल पहुंच रहे हैं. इस जगदम्बा माता मंदिर का नाम होमगार्ड देवी के नाम से जाना जाता है. होमगार्ड के जवान इसकी देखरेख और पूजा अर्चना करते हैं.
जिले में रविवार को समूचा माहौल आध्यत्मिकता से सराबोर नजर आया. यहां देवी मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए. साथ ही श्रद्धालु भी भक्ति रस की सरिता में गोते लगाने से खुद को नहीं रोक पाए. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ शुरू हो गई. यह क्रम आज पूरे दिन भर बना रहेगा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न देवी मन्दिरों मेंं आज श्रद्धा का ज्वार उफान पर देखने को मिल रहा है.
जिले के देवीकोट गांव के पास देगराय मंदिर में जसोड़ भाटी राजपूतों के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे और देवी मां के दर्शन किये. वही पोकरण के पास स्थित आशापुरा मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. जैसलमेर से करीब 27 किलोमीटर दूर स्थित कालेडूंगरराय मंदिर और जैसलमेर से करीब 30 किलोमीटर दूर तेमड़ेराय माता मंदिर में श्रद्धालु शक्तिपीठ के दर्शन कर रहे हैं.