विज्ञापन

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर दिवाली की तरह जगमग होगी लेकसिटी, फतेहसागर की पाल पर होगा ड्रोन-शो

Rajasthan Republic Day Celebration: राजस्थान में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन झीलों की नगर उदयपुर में आयोजित होने वाला है. सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद अधिकारियों को भव्य आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर दिवाली की तरह जगमग होगी लेकसिटी, फतेहसागर की पाल पर होगा ड्रोन-शो
उदयपुर के इसी गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस 2025 समारोह.

Rajasthan News: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को महज 4 दिन शेष बचे हैं. देशभर में इस दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन इस बार उदयपुर का गणतंत्र दिवस विशेष होने जा रहा है, क्योंकि उदयपुर के गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagade) ध्वजारोहण करेंगे और सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. 76वे गणतंत्र दिवस को लेकर पिछले एक माह से तैयारियां चल रही हैं जो लगभग अंतिम रूप में हैं. उदयपुर में होने वाले इस समारोह में ड्रोन शो भी होने वाला है तो वहीं विशेष घुड़सवारी सहित अन्य आकर्षण के केंद्र बनेंगे.

ड्रोन शो और आर्मी शस्त्रों की प्रदर्शनी रहेंगे आकर्षण का केंद्र

उदयपुर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार तैयारियां को जा रही हैं. इसमें विशेष आकर्षण का केंद्र ड्रोन शो होगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को फतेहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी. वहीं इसी के साथ फतेहसागर की पाल पर 50 लाख रुपये की लागत से ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा. साथ ही भारतीय सेना द्वारा शस्त्रों की प्रदर्शनी और घुड़सवारी शो भी आकर्षण का केंद्र होगा.

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी.

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी.
Photo Credit: NDTV Reporter

चौराहों पर लाइटिंग, झाकियों में दिखेगा विकसित राजस्थान

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह उदयपुर शहर के बीच स्थित गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा. समारोह में सरकारी विभागों, संभागीय मुख्यालयों और चिन्हित जिलों की झांकियां शामिल की जाएंगी. विभागीय झांकियों में पिछले एक वर्ष के दौरान किए गए कार्यों दर्शाए जाएंगे. वहीं विकसित राजस्थान के संकल्प भी दिखाया जाएगा. इसमें अलावा खास यह होगा कि शहर दिवाली सा सजेगा. प्रमुख चौराहों पर रंगबिरंगे लाइटिंग की जाएगी, साथ ही फूलों से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 26 जनवरी को किस जिले में कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close