विज्ञापन

बीजेपी से इस्तीफा, गहलोत पर वार और पायलट से प्यार, कहां जाएंगे खिलाड़ी लाल बैरवा?

खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपने ओपन लेटर में बीजेपी से इस्तीफा का कारण बताया है. अशोक गहलोत पर खूब वार भी किया है. जबकि सचिन पायलट के लिए अपना प्यार भी दिखाया है.

बीजेपी से इस्तीफा, गहलोत पर वार और पायलट से प्यार, कहां जाएंगे खिलाड़ी लाल बैरवा?
Khiladi Lal Bairwa

Khiladi Lal Bairwa: कभी दशकों तक कांग्रेस में सेवा देने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा ने करीब छह महीने पहले ही बीजेपी से जुड़े. लेकिन यहां भी उनकी विचारधारा पार्टी से जुड़ नहीं पाई. अब उन्होंने बीजेपी से भी इस्तीफा देकर राजस्थान में सियासी भूचाल ला दिया है. क्योंकि बैरवा ने न केवल बीजेपी से इस्तीफा दिया है बल्कि उन्होंने इसके लिए लेटर बम का इस्तेमाल किया है. इस लेटर ने राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है. 

खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपने ओपन लेटर में बीजेपी से इस्तीफा का कारण बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने अशोक गहलोत पर खूब वार भी किया है. जबकि सचिन पायलट के लिए अपना प्यार भी दिखाया है. इसके बाद सवाल सभी के मन में चल रहा है कि आखिर खिलाड़ी लाल बैरवा अब कहां जाएंगे.

बीजेपी से इस्तीफा लेकिन वार गहलोत पर

आपको बता दें 2018 से  2023 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जमकर तकरार हुई और यही से दो खेमो में कांग्रेस बट जाती है. दोनों नेताओं के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई थी कि विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं की खींचतान साफ दिखाई दे रही थी. जिसके चलते प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने से चूक गई अब एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिखकर भाजपा छोड़ने की बात कह रहे हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि इसमें पार्टी छोड़ने से ज्यादा वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बैरवा का पायलट प्रेम

बैरवा ने कहा कि मैं बीते 33 सालों से कांग्रेस के साथ रहा हूं और मैं चाह कर भी बीजेपी की विचारधारा से खुद को नहीं जोड़ पा रहा. ऐसे में मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं,

बैरवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कहा कि वह दो बार अपने बेटे को चुनाव लाड़वा चुके, उसके बावजूद भी नहीं जीता पाए. उन्होंने पायलट साहब के फोन टैप करवाए और मेरा भी फोन टाइप करवाया जिसकी भी जांच होनी चाहिए, कुछ चापलूस लोगों की सिफारिश पर राजस्थान के इतने टुकड़े करवा दिए, जिसका उन्हें स्वयं को भी पता नहीं.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर बैरवा बीजेपी छोड़ेंगे तो कहां जाएंगे. जानकार सूत्रों का कहना है कि बैरवा सचिन पायलट समर्थक माने जाते हैं. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कई बयान दिए थे और एक बार फिर इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अशोक गहलोत पर हमला बोला है. ऐसे में आने वाले समय में बैरवा फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनकी जगह सचिन पायलट के साथ ही होगी.

यह भी पढ़ेंः कांवड़ियों से मारपीट मामले में बालमुकुंद की सियासत, कहा- कांग्रेस के समय होता था पथराव.. अब सब कुछ शांति से चल रहा'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close