भरतपुर-चिकसाना थाना इलाके में एक रिटायर्ड डिप्टी जेलर के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर घर से 10 तोला सोने और 1 किलो चांदी के जेवर चोरी कर ले गए. घटना के दौरान घर के सभी व्यक्ति रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. घर की महिलाएं पड़ोस में ही थीं.
पड़ोस में गया था परिवार
रिटायर्ड डिप्टी जेलर सुरजीत सिंह निवासी न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी ने बताया, "कल मैं रूपवास रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था. घर पर मेरी पत्नी और मेरी नातिन थी. 8 बजे तक मेरी नातिन मकान के सामने खेलती रही. सभी लोग रात करीब 9 बजे पड़ोसी के यहां चले गए. मेरी पत्नी किरनदेई घर का ताला लगाकर पड़ोसी के यहां गई थी.
रात 11 बजे चोरी का पता चला
किरनदेई अपनी नमासी के साथ अपने पति सुरजीत का इंतजार कर रही थी. 11 बजे सुरजीत अपने घर पहुंचा. जिसके बाद सुरजीत पड़ोसी के यहां से अपनी पत्नी को बुलाकर लाया. सुरजीत का परिवार जब घर पहुंचा तो, घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर आकर देखा तो, घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.
पुलिस चोरों की कर रही तलाश
घर की तलाशी लेने पर पता लगा कि घर से 10 तोला चांदी और 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं. इसके अलावा एक 15 हजार की घड़ी और घर का कुछ सामान गायब है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: "गोवा नाइट क्लब के मालिक IndiGo फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए", बेनीवाल बोले- सरकार जवाब दे