
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा गया खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा का लेटर एक अधिकारी ने वायरल किया था. उस पर कार्रवाई भी हो चुकी है. यह जानकारी राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से साझा की है. राठौड़ ने यह भी कहा है कि इस पूरे मामले में किसी भी मंत्री का कोई लेना देना नहीं है. बिना सबूत के किसी भी पर भी आरोप नहीं लगाने चाहिए.
खींवसर विधायक के लेटर में क्या लिखा था?
रेवंत राम डांगा ने यह लेटर 30 जनवरी 2025 को लिखा था, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा से अपने ही क्षेत्र में सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने लिखा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पूरा खींवसर उपखंड और मूंडव का आधा क्षेत्र आता है. मैंने खींवसर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, उप रजिस्ट्रार, बीसीएमओ, बीडीओ, सीबीईओ, डिस्कॉम के एईएन और जेईएन सहित कई खंड स्तरीय अधिकारियों के ट्रांसफर और पदस्थापन के लिए अनुशंसा की थी. लेकिन एक भी मेरी अनुशंसा अनुसार नियुक्ति नहीं दी गई.'
'हनुमान बेनीवाल जो चाह रहे हैं वही हो रहा है'
'प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और मैं खुद खींवसर से बीजेपी विधायक हूं, इसके बाद बाद RLP सांसद हनुमान बेनीवाल दोनों पार्टियों से सांठ-गांठ करके राजनीति चला रहे हैं. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जो चाहते हैं वो अफसर कर रहे हैं. लेकिन उनके बताए कामों को रोका जा रहा है. उनके यह मेरे अलावा खींवसर के बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है. ऐसे ही ट्रांसफर और पदस्थापन होते रहे तो मैं और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत कैसे कर पाएंगे?'
आमने-सामने हो गए थे बीजेपी के दो नेता
जब यह लेटर वायरल हुआ तो इसने राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी. इसकी वजह से भाजपा के दो नेता आमने-सामने हो गए. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने इस लेटर को वायरल करने के लिए पार्टी के ही एक सदस्य को जिम्मेदार ठहराया. उनके इस बयान को स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से जोड़कर देखा जा रहा था. इसीलिए जब वे जैसलमेर दौरे पर आए तो उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछ लिया. जब मंत्री ने कहा कि आरोप लगाना आसान है और बिना सबूत के आरोप लगाने वाले इसे साबित नहीं कर सकते. इंसान इससे ज्यादा घिनौना काम नहीं कर सकता. जब बात प्रमाणिकता की आती है तो पीछे हटने वालों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- आसाराम को आज करना पड़ेगा सरेंडर, राजस्थान हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई टली
ये VIDEO भी देखें