Rising Rajasthan Summit: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट शुरू हो गया है. सोमवार, 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन के इस सम्मेलन (9-11 दिसंबर) का उद्घाटन किया. सम्मेलन में देश और दुनिया के कई हिस्सों से उद्योगपति और निवेशक हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन में अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी भी शरीक हुए. सम्मेलन के पहले दिन उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तररक्की की है और इसी तरह से राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के बड़े काम हो रहे हैं. इस मौके पर करण अदाणी ने राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की.
#Adani Group to invest Rs 7.5 lakh crore in Rajasthan. #RisingRajasthanSummit
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) December 9, 2024
For the latest news and updates, visit: https://t.co/by4FF5oyu4 pic.twitter.com/QMt03aRK9U
7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने कहा है कि राजस्थान में अदाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. राइजिंग राजस्थान समिट में अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है. राज्य में 25,000 नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, और युवाओं के लिए 4 लाख नौकरियों के सृजन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने के संकल्प का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा,"राजस्थान की जीडीपी को अगले 5 सालों में दोगुना करने का आपका लक्ष्य देखते हुए हमारा भी विश्वास बढ़ा है और हमने भी निवेश बढ़ाने का फैसला किया है."
Rajasthan to turn into oasis of green jobs, says #AdaniPorts MD Karan Adani.
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) December 9, 2024
Watch live: https://t.co/6F72Hc6QJ3 pic.twitter.com/S3XIxMVi8p
ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान में नौकरियों की आएगी बहार
अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने आगे कहा, "विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों में किया जाएगा. हम दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाएंगे. इन निवेशों से राजस्थान में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नौकरियों में तेजी आएगी. हम राजस्थान में भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी भी बनाना चाहते हैं.इसके लिए हम 4 नए सीमेंट प्लांट लगाएंगे. साथ ही हम अन्य निवेश भी करेंगे."
"राजस्थान में विकास की अपार संभावना", राइजिंग राजस्थान समिट में बोले करण अदाणी#RisingRajasthanSummit | #KaranAdani | #Jaipur pic.twitter.com/s4TMJgndR4
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 9, 2024
पीएम ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर
अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा,"भारत एक बदलाव के दौर पर है. पीएम मोदी ने जब 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी जो आजादी के बाद के 66 सालों में बनी थी. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में यह दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. जब आपने कार्यभार संभाला था तब भारत में 1947 के बाद से तब तक 6 ट्रिलियन का निवेश हो चुका था. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में भारत 8 ट्रिलियन का निवेश कर चुका है. आपने जब 2014 में नेतृत्व संभाला था, निफ्टी 8 हजार पर था, आज वह 23 हजार तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों, उद्यमियों और नागरिकों के भरोसे को दिखाता है. मगर सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि आपने जब नेतृत्व संभाला था तब 23 प्रतिशत आबादी गरीबी में जी रही थी, आज यह घट कर 11 प्रतिशत रह गया है, 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है."