
Rajasthan News: राजस्थान में SI भर्ती 2021 को रद्द करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. पार्टी अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ जालूपुरा आवास से पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की. धरने के दौरान मीडिया से संवाद करते हुए हनुमान बेनीवाल ने प्राजस्थान लोक सेवा आयोग में हुए कथित भ्रष्टाचार की बात दोहराई. उन्होंने पीटीआई परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के फिरसे सत्यापन सहित कई अन्य मांगें भी रखीं.
बेनीवाल ने लगाया गंभीर आरोप
बेनीवाल ने आरएएस 2018 भर्ती का जिक्र करते हुए RPSC पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि एक अभ्यर्थी पदमा चौधरी को बिना सही उत्तर लिखे अंग्रेजी के पेपर में 7 अंक दे दिए गए, जिससे उसकी रैंक 24वीं आ गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े के पीछे आयोग के चेयरमैन, सदस्यों, कोचिंग माफियाओं और सत्ता से जुड़े लोगों की मिलीभगत थी. बेनीवाल ने यह भी कहा कि जयपुर के एक बड़े कोचिंग संस्थान ने पदमा चौधरी को रोल मॉडल के रूप में पेश किया और उसकी हिंदी पेपर की किताब प्रकाशित करवाई.
बेनीवाल ने उठाई CBI जांच की मांग
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल से आरपीएससी को भंग करने, फर्जी तरीके से चयनित अभ्यर्थियों को निलंबित करने, तत्कालीन आयोग सदस्यों की गिरफ्तारी और सभी चयनित अभ्यर्थियों की कॉपियां सार्वजनिक करने की मांग की. साथ ही इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की भी मांग उठाई.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए RLP ने कैंडल मार्च निकाला. सांसद बेनीवाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को फिरसे भारत में मिलाने की मांग करते हुए कहा अब भाषण का नहीं, कार्रवाई का समय है.
ये भी पढ़ें- Hanuman Beniwal Security: खुफिया एजेंसी का अलर्ट, हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, राजस्थान सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा