विज्ञापन

Rajasthan: आरओ और ईओ का दोबारा एग्‍जाम आज, पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी परीक्षा 

Rajasthan: एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री दी जाएगी. अभ्यर्थी की जांच और पहचान के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. तय समय से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी. 

Rajasthan: आरओ और ईओ का दोबारा एग्‍जाम आज, पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी परीक्षा 
एआई की मदद से बनाई गई तस्‍वीर.

Rajasthan:  राजस्‍थान के 28 ज‍िलों में 1318 सेंटर पर राजस्‍व अध‍िकारी (RO) ग्रेड-2 और अध‍िशाषी अध‍िकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 आज (23 मार्च) दोबारा होगी. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होगी. यह परीक्षा पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी.  111 पदों पर भर्ती होगी. 

4 लाख से अध‍िक अभ्‍यर्थी होंगे शाम‍िल 

इस परीक्षा में कुल 4 लाख 37 हजार अभ्यर्थियों शामिल होंगे, जिनमें से अजमेर में 23 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी विशेष निगरानी रखेंगे. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए सक्रिय हैं. 

इन ज‍िलों में होगी परीक्षा 

अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भारतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में परीक्षा आयोजित हो रही है. 

बीकानेर में हुई थी नकल

इस बार बीकानेर जिले पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. क्योंकि, पिछली परीक्षा में यहां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल कराई गई थी. एटीएस और एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द की गई थी, इसलिए इस बार सुरक्षा कड़े प्रबंध किए गए हैं. 

लेटेस्ट रंगीन फोटो जरूरी

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. उसके बाद किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड का नई रंगीन प्रिंट साथ लाना अनिवार्य होगा. यदि आधार कार्ड का फोटो स्पष्ट न हो, तो अन्य मूल पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें नवीनतम रंगीन फोटो हो, मान्य होंगे. प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो लगाना अनिवार्य किया गया है. 

यह भी पढ़ें: मह‍िला अधिकारी ने एईएन पर कराया रेप का केस, दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close