विज्ञापन

रात में बनी सड़क सुबह ही उखड़ गई, डामर के नीचे ना ग‍िट्टी और ना ही वेट‍िंग कोट

बस ऊपर से पतली परत डालकर काम पूरा बता दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की नींद टूटी.

रात में बनी सड़क सुबह ही उखड़ गई, डामर के नीचे ना ग‍िट्टी और ना ही वेट‍िंग कोट
रात में बनी सड़क सुबह ही उखड़ गई.

बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के झणकली गांव में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनी एक किलोमीटर डामर सड़क कुछ ही घंटो में पूरी तरह उखड़ गई. यह सड़क रात के अंधेरे में चोरी-छिपे बनाई गई थी, ताकि कोई देख ना सके. ग्रामीणों ने मोबाइल में सड़क की परत हाथ से उखाड़ते हुए वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

डामर के नीचे नहीं थी गिट्टी 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि डामर के नीचे ना तो गिट्टी है, और ना वेटिंग कोट और ना ही कोई बेस. अधिकारियों ने संवेदक को तुरंत सड़क दोबारा बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं. यह मामला शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के विधानसभा क्षेत्र का है, जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है.

सांसद ने लगाई थी फटकार 

कुछ दिन पहले ही जिला विकास सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद उमेदाराम बेनीवाल ने PWD अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि जिले में हर सड़क घटिया बन रही है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा. अब झणकली कांड ने उनकी बात पर मुहर लगा दी है.

आंदोलन की दी चेतावनी 

ग्रामीणों का कहना है, "रात में सड़क बनाई गई, जिससे दिन में कोई देख न सके. अब पैसा डकार लिया, और सड़क गायब. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे. लेकिन सवाल यह है कि जिले में आए दिन सामने आ रहे ऐसे घटिया निर्माण कांड कब रुकेंगे?

यह भी पढ़ें: "गोवा नाइट क्‍लब के माल‍िक IndiGo फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए", बेनीवाल बोले- सरकार जवाब दे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close